Whatsapp me fingerprint lock kaise lagaye – आज कल के समय मे हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल रहा है लेकिन जब बात सिक्यूरिटी की बात आती है तो इसके लिए कोई कुछ नही कर पाता, क्योंकि आपको उस App के सिक्यूरिटी का कोई ऑप्शन ही नहीं मिलता जिसके कारण आपको भी बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ जाता है। क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि आपका फोन किसी और के हाथों मे चला जाता है जिसके कारण आपके सभी प्राइवेट chat सबके सामने आ जाता है।
ऐसा भी होता होगा कि कभी कभी आप अपने सोशल मीडिया App को लॉक करने के लिए play store से third party एप्लीकेशन यानी कि app locker को download करते होंगे लेकिन वो App भी कभी काम करता होगा तो कभी काम नहीं करता होगा। जो कि आपकी परेशानी के बढ़ने का कारण बन जाती है। लेकिन दोस्तों अब चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि नए अपडेट के बाद Whatsapp मे App lock का ऑप्शन add हो चुका है।
यानी कि अब आप अपने Whatsapp को lock भी कर सकते हैं वो भी बिना किसी third party application को डाउनलोड किए बिना। इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को follow करने होंगे जिसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा उसके बाद आपका Whatsapp भी लॉक हो जाएगा। तो चलिए जान लेते है उन स्टेप्स को जिन्हे आपको follow करने होंगे…
Read also | ईमेल अकाउंट पर्मानेन्ट के लिए कैसे डिलीट करे
Whatsapp me fingerprint lock kaise lagaye
Lock को enable करने के लिए आपका फोन मे fingerprint sensor होना चाहिए नहीं तो आप इस feature का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो चलिए बिना देरी के उन स्टेप्स को जानते हैं…
Steps
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Messenger एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
- अब आपको सबसे ऊपर कोने मे तीन डॉट दिख रहे होंगे उस पर क्लिक करना है।
- वहा पर आपको बहुत सारे ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे लेकिन आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Settings मे जाने के बाद आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा वहाँ पर आपको Privacy पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे लेकिन आपको उनमे कुछ नहीं करना बस सबसे नीचे तक scroll कर देना है।
- सबसे नीचे आपको Fingerprint lock का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने जो भी ऑप्शन आएगा उसको अपने हिसाब से ही सेट करना होगा जिसके बाद आपका Whatsapp lock हो जाएगा।
अंतिम शब्द
तो दोस्तो, आज का यह trick भी whatsapp के trick मे से ही एक था यह trick “Whatsapp me fingerprint lock kaise lagaye” आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं और अगर यह trick आपको अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया पर भी इसे जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Vidmate एप्प कैसे डाउनलोड करें जानें हिंदी मे…
हेलो दोस्तों, आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताया जाएगा कि Vidmate app kaise download kare. इस app को download करने के लिए एक एक स्टेप आपको इसके बारे मे बताया जाएगा तो बने रहिए हमारे साथ और इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। Vidmate app kaise download kare […]

WhatsApp के प्राइवेट मैसेज को कैसे छुपाए जाने हिंदी मे..
WhatsApp ke Private Message ko Hide kaise kare? – हेलो दोस्तों आज का यह trick whatsapp के ऊपर है। वैसे बात करें तो Whatsapp मे भी आपको बहुत सारे teicks देखने के मिल जाएंगे लेकिन आज का यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है। खास कर उन लोगों के लिए जो कि whatsapp पर […]

WhatsApp एप्प मे फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए? जाने हिंदी मे..
Whatsapp me fingerprint lock kaise lagaye – आज कल के समय मे हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल रहा है लेकिन जब बात सिक्यूरिटी की बात आती है तो इसके लिए कोई कुछ नही कर पाता, क्योंकि आपको उस App के सिक्यूरिटी का कोई ऑप्शन ही नहीं मिलता जिसके कारण आपको भी बहुत मुश्किल का […]