हेलो दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि इंडिया मे बहुत सारे Chinese Apps को बैन कर दिया गया है, जिसमें कि tiktok भी शामिल था। यह एक chinese App था, जो कि सभी यूजर्स के डाटा को स्टोर करके चाइना तक पहुंचाता था, यह हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता था। TikTok के बैन होने के बाद youtube ने अपना भी अलग शॉर्ट विडियो प्लैटफॉर्म बना दिया तो चलिए जानते हैं कि Youtube Shorts पर विडियो कैसे बनाये और अपलोड कैसे करें?
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि tiktok के बैन होने के बाद youtube ने अपना एक अलग प्लैटफॉर्म बना दिया है जो कि अभी beta version me है लेकिन कुछ ही दिनों मे यह सभी यूजर्स के लिए available हो जाएगा। वैसे देखें तो अभी के टाईम मे शॉर्ट विडियो बनाने के लिए बहुत सारे Apps available हो चुके हैं।
Tiktok के बैन होने के बाद बहुत सारी कंपनियों ने अपना शॉर्ट विडियो creating apps को बनाया है। जैसे कि पहले आप Instagram को सोशल मीडिया के रूप मे यूज़ करते थे लेकिन अभी के समय मे Instagram ने भी अपना Instagram Shorts को लांच कर दिया है। पहले यह beta version me आया था लेकिन अब यह सभी यूजर्स के लिए available हो चुका है। यानी कि अब आप Instagram पर photos, videos शेयर करने के साथ साथ उस पर अपने शॉर्ट विडियो भी बना सकते हैं।
वैसे ही mx player ने भी अपना MX Takatak नाम का शॉर्ट विडियो मेकिंग App को लांच कर दिया है जो कि अभी के समय मे बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। यूट्यूब भी इसमे कदम रखते हुए यूट्यूब शॉर्ट्स नाम का एक अलग प्लैटफॉर्म लांच किया है। इस एप्लीकेशन मे आप 60 सेकंड तक की विडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी अलग App को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने यूट्यूब App को अपडेट कर लेना है उसके बाद यह ऑप्शन आपके एप्लीकेशन मे भी देखने लग जाएगा। तो चलिए अब जान लेते हैं कि…
Youtube Shorts पर विडियो कैसे बनाये और अपलोड कैसे करें?
जैसा कि आपको पता ही होगा कि इसमे विडियो बनाने के लिए आपको अलग से कोई भी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने यूट्यूब को अपडेट करना होगा। सबसे पहले यूट्यूब को अपडेट कर लें। अपडेट करने के बाद इसे ओपन करें।
एप्लीकेशन open होने के बाद सबसे नीचे पांच ऑप्शंस दिख रहे होंगे जिनमे तीसरे नंबर पर आपको एक प्लस (+) का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे…. 1_Upload a video. 2_Create a Short. 3_Go live. आपको इनमे से Create a Short पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा, यहा आपके सामने कुछ ऑप्शंस होंगे। सबसे पहले तो अगर आपने अपना विडियो पहले से ही Create कर लिया है तो वहा आपको अपलोड का भी ऑप्शन मिल जाएगा लेकिन अगर नहीं किया है तो आप यहा से Create कर लें।
जब आपकी विडियो Create हो जाए तब आप उसमे अपने हिसाब से म्यूजिक भी सिलेक्ट कर सकते हैं। music सिलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। सबसे पहले आपको अपने विडियो को Title देना है। अब आपको अपने विडियो को private से public पर कर देना है। अब आपको कुछ भी नहीं करना बस Upload पर क्लिक कर देना है।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों, इन सब स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका विडियो भी यूट्यूब Shorts मे अपलोड हो जाएगा। अगर आपको यह पोस्ट “Youtube Shorts पर विडियो कैसे बनाये और अपलोड कैसे करें?” अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे। और अगर आपके मन मे कोई सवाल हो या फिर आपको इन सबमें कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Youtube Shorts पर विडियो कैसे बनाये और अपलोड कैसे करें?
हेलो दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि इंडिया मे बहुत सारे Chinese Apps को बैन कर दिया गया है, जिसमें कि tiktok भी शामिल था। यह एक chinese App था, जो कि सभी यूजर्स के डाटा को स्टोर करके चाइना तक पहुंचाता था, यह हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो […]

Facebook Profile lock kaise kare – फेसबुक प्रोफ़ाइल लॉक कैसे करें?
स्वागत है दोस्तों आज के इस नए पोस्ट मे, आज का पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है जो कि फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। आज आप इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे कि अपना Facebook Profile lock kaise kare? दोस्तों आज के समय मे फेसबुक का इस्तेमाल कौन नहीं करता, […]

Contect number ko Gmail me kaise save kare?
दोस्तों, आज के इस नए trick में स्वागत है आपका। आज आपको इस लेख में यह बताया जाएगा कि Contect number ko Gmail me kaise save kare? वैसे तो आज कल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है लेकिन अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो यह ट्रिक् आपके लिए नहीं है। वैसे मेरे हिसाब […]

Instagram स्टोरी को गाने के साथ कैसे डाउनलोड करें – TechnoVoom
हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका आज के इस नये आर्टिकल मे। आज आप इस article के माध्यम से यह जानेंगे कि “Instagram स्टोरी को गाने के साथ कैसे डाउनलोड करें“। अगर आप भी चाहते है कि आप के द्वारा लगाए गए Instagram की स्टोरी को आप अपने अलग अलग सोशल मीडिया पर भी शेयर करें […]

Micromax In 1b लाॅन्च, जानें कीमत और सारे Specification
अभी फिलहाल ही Micromax ने वापसी करते हुए अपने दो नये स्मार्ट फोन लाॅन्च कर चुका है Micromax In 1b, Micromax in note 1. Micromax In 1b बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत केवल 6,999 रुपए है। जिसे की आप Flipcart से खरीद सकते हैं. इससे पहले realme ने अपना एक फोन लांच किया था […]